Yeh Do Dil Hai Chanchal Song Lyrics Description From Movies- Beta
Lyrics Title: Yeh Do Dil Hai Chanchal
Movies: Beta
Singers: Babla Mehta, Anuradha Paudwal
Lyrics: Naqsh Lyallpuri
Music: Amar-Utpal
Music Company: T-Series.
ये दो दिल हैं चंचल Yeh Do Dil Hai Chanchal Song Lyrics In Hindi:
ये दो दिल हैं चंचल हवाओं के झोंके
इन्हें कौन बांधे इन्हें कौन रोके
ये दो दिल हैं चंचल हवाओं के झोंके
इन्हें कौन बांधे इन्हें कौन रोके
कभी चल दिए घटाओं के पीछे
कभी रेह गए है बहारों में खोके
इन्हें कौन बांधे इन्हें कौन रोके
किरन भोर की मेरी बिन्दिया बनेगी
किरन भोर की मेरी बिन्दिया बनेगी
मेरी मांग में सांझ लाली भरेगी, लाली भरेगी
तेरी संग चली मैं ये सपने संजोके
तेरी संग चली मैं ये सपने संजोके
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
लागुं आंग जो मैं बनु तेरा गेहेना
जो काजल बनु चुम लुँ तेरे नैना
लागुं आंग जो मैं बनु तेरा गेहेना
जो काजल बनु चुम लुँ तेरे नैना
कभी मैं ये सोचूं
कभी मन ये सोचे
कभी मैं ये सोचूं
कभी मन ये सोचे
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
जहाँ जाउँगी संग तुझे ले चलूंगी
जहाँ जाउँगी संग तुझे ले चलूंगी
तुझे अपने आँचल से बांधे रहूँगी बांधे रहूँगी
कहाँ जायेगा तू मेरे मन से होके
कहाँ जायेगा तू मेरे मन से होके
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
हमें कौन बांधे हमें कौन रोके
Beta Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Yeh Do Dil Hai Chanchal: