ये ग्यारस बिन तेरे दर्शन
क्यों बाबा बीत जाती है
क्यों बाबा बीत जाती है
मुझे दिन रात खाटू की
ओ बाबा याद आती है
तुम्हारी याद आती है।।
फिल्मी तर्ज भजन: बहारों फूल बरसाओ।
है सूना मन तेरे दर्शन
के बिन बाबा करूं मैं क्या
तू ही आजा मिलन को अब
मैं तुझसे और मांगू क्या
हैं रोती याद में तेरी
ये आँखे भर सी जाती हैं
तुम्हारी याद आती है।।
तेरे मन्दिर के बाहर का
नजारा याद आता है
कोई रोता है मिलने को
तो कोई मुस्कुराता है
महक माटी की खाटू की
मेरी सांसो में आती है
मेरी सांसो में आती है।।
तू कर ऐसा जतन बाबा
समय जल्दी ये कट जाए
तेरे दरबार में आकर
तेरे भजनों को हम गायें
तुम्हारा स्नेह पाने की
कसक बढ़ती ही जाती है
कसक बढ़ती ही जाती है।।
ये ग्यारस बिन तेरे दर्शन
क्यों बाबा बीत जाती है
क्यों बाबा बीत जाती है
मुझे दिन रात खाटू की
ओ बाबा याद आती है
तुम्हारी याद आती है।।
गायक : अंशुल बंसल।
- हर घड़ी मुझे यही अहसास हो रहा भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- नैना दर्शन के है बावरे कैसे हारूँ बता सांवरे भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- खाटू के बाबा श्याम तू लीले चढ़ कर आजा भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- गोपाल सूना सूना तुझ बिन ये ब्रज है सारा भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- कोई सार नहीं है संसार में इक सार है साँवरे के प्यार में घनश्याम भजन लिरिक्स