Yeh Kaali Kaali Aankhen Song Lyrics Description From Movies- Baazigar
Lyrics Title: Yeh Kaali Kaali Aankhen
Movies: Baazigar
Singers: Kumar Sanu, Anu Malik
Lyrics: Dev Kohli
Music: Anu Malik
Music Company: Venus.
ये काली काली आखें Yeh Kaali Kaali Aankhen Song Lyrics In Hindi:
ये काली काली आखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
ये काली काली आखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
देखा जो तुझे जानम
हुआ है मेरा हाल
ये काली काली आखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
मैं मिला, तू मिली
हे तू मिली, मैं मिला
मैं मिला, तू मिली
तू मिली, मैं मिला
दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे तुझपे मरेंगे
धक् धक् दिल ये करे हा
उफ़ तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे नखरें दिखाने लगी
गैरों की बाहों मैं इठलाके जाने लगी
ये तेरी बेरुखी मुझको सताने लगी
छोडो जी छोडो सनम
जिद अपनी छोडो सनम
नाज़ुक ये दिल है मेरा
दिल को ना तोड़ो सनम
दिल को ना तोड़ो सनम
ये लम्बी लम्बी रातें
आ कर ले मुलाकातें
जाने क्यूँ दिल ये मेरा
तेरा ही होना चाहे
गुस्से में लाल ना कर
ये गोरे गोरे गाल
ये काली काली आखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
ना तू कर खट पट
कर प्यार झट पट
मेरी आजा तू निकट
करदे प्यार का टिकेट
ना तू ज्हुल्फें झटक
ना तू पैर पटक
अरे ऐसे ना मटक
दिल गया है भटक
चेहरे पे तेरे सनम
लैला की है शोखियाँ
हीर सी बढ़के है
आखों की ये मस्तियाँ
जुलिएट की तरह होंटों पे हैं सुर्खियाँ
देख ले खुद को तू
नज़र से मेरी जानेजान
देखि जो तेरी अदा, मैं फिदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा, जीने का आये मज़ा
जीने का आये मज़ा
ये बिखरी बिखरी जुल्फें
ये झुकी झुकी पलकें
ये गोरी गोरी बाहें
हम क्यूँ ना तुम्हे चाहें
ऐसा तो हमने पेहले
देखा नहीं कमाल
ये काली काली आखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
Baazigar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Yeh Kaali Kaali Aankhen: