collection of Bollywood songs lyrics.
Youn Hi Tum Mujhse Pyar Karte Raho Song Lyrics Description From Movie- Khakee
Lyrics Title: Youn Hi Tum Mujhse Pyar Karte Raho
Movie: Khakee
Singers: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal
Lyrics: Sameer
Music: Ram Sampath
Music Company: T-Series.
यूँ ही हम तुमसे प्यार करते रहो Youn Hi Tum Mujhse Pyar Karte Raho Song Lyrics In Hindi:
तेरी बाहों में हम
जीते मरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
तेरी बाहों में हम
जीते मरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
हमने देखि नहीं
ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी
अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में
हम उतारते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
आज करो तुम हमसे
बस चाहत की बाते
काटने से कटती नहीं
अब तो तन्हा राते
ख्वाब बना के तुमको
आँखों में रख लेंगे
बेक़रारिया कह रही है
हम चैन तुमको देंगे
आके आगोश में
हम सवरते रहे
जिस्म से रूह में
हम उतरते रहे
तेरी बाहों में हम
जीते मरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
हमने देखि नहीं
ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी
अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में
हम उतरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
यु अगर देखोगे
दीवाना कर दोगे
इश्क़ में हमें यार तुम तो
मस्ताना कर दोगे
बात मेरी तुम मानो
दिवानापन छोडो
ना करो हमे बेक़रार
कास्मो को ना तोड़ो
खुश्बुओ की तरह
हम बिखरते रहे
जिस्म से रूह में
हम उतरते रहे
तेरी बाहों में हम
जीते मरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
हमने देखि नहीं
ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी
अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में
हम उतरते रहे
यूँ ही हम तुमसे
प्यार करते रहे
लालाला….हम्म
लालाला….हम्म …हो ….
हम्म …लाला …हम्म
Khakee Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Youn Hi Tum Mujhse Pyar Karte Raho: