Yalgaar Song Lyrics Description From Album- Ajey Nagar
Lyrics Title: Yalgaar
Singers: Ajey Nagar
Lyrics: Ajey Nagar
Music: Wily Frenzy
Music Company: CarryMinati.
यालगार Yalgaar Song Lyrics In Hindi:
तो कैसे हैं आप लोग
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलनी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटनी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िंदगी इन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला जो था मैंने कमाया
रोते रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने सारा धंधा मेरा खाया
ये सारी इनका माया इनका ही काला साया
विडीओ गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया
इन्हें लगता है मैंने एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लक़ीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको डुबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ
इंग्लिश में गाली देने वाले लगते कूल
हिंदी में देने वाले लगते इन्हें फूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तुम होगे यहाँ के प्रिन्सिपल
पर मैं हूँ पूरा स्कूल
एक कहनी है जो सबको सुननी है
जलने वाला की तो रूह भी जलनी है
एक कहनी है जो सबको सुननी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहनी है जो सबको सुननी है
जलने वाला की तो रूह भी जलनी है
एक कहनी है जो सबको सुननी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटानी है
असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं
विक्टिम कार्ड प्ले करके ख़ून पीना सही
हाँ इनमें फ़र्क़ नहीं, इनका ग़लत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से बनती नहीं
रीच रीच रीच इनको चाहिये रीच
प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ सामने करते प्लीज़
बीट बीट बीट इनको करूँगा बीट
हीट हीट हीट मेरा कॉंटेंट है हीट
मैंने ही मिटानी, ये बीमारी
मैंने ही तो जानी, ये बैमानी
मैंने ही मिटानी भ्रस्टाचारि
मैंने ही सम्भाली
मैंने ही सम्भाली ज़िम्मेदारी
सापों से भरा है पूरा ये समंदर
पीठ पीछे मारा है इन्होंने ख़ंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी ज़िंदगी अब बनेगी बंजर
लेट’स गो..!
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलनी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटनी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलनी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूक भी तो मैंने ही मिटनी है
यालगार हो
यालगार हो
यालगार हो
यालगार हो..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Yalgaar: