collection of Punjabi songs lyrics.
Yaad Na Aana Song Lyrics Description From Album- Yash Narvekar
Lyrics Title: Yaad Na Aana
Singers: Yash Narvekar, Akasa
Lyrics: Yash Narvekar
Music: Filipe Survivial, ysoblue
Music Company: Sony Music India.
याद ना आना Yaad Na Aana Song Lyrics In Hindi:
तेरे बिना कभी शामें भी हो मेरी
ये सोचा ना था
तन्हाई से मेरी यूँ होगी दोस्ती
ये सोचा ना था
के ऐसे ही ज़िंदगी कट जाने दे तू मेरी
ना मिले ना सही
तुझसे दूरी मेरी लगती है मुझको सही
बात ये मान ले तू मेरी
के याद ना आना तू कभी
ना आना तू कभी, याद ना आना
के याद ना आना तू कभी
ना आना तू कभी, याद ना आना
तुम भी कभी तो कुछ देर ही पर
याद करके मुझको सोचते ज़रूर होगे
दरमियाँ हमारी ग़लतिया थी कितनी
गिनते गिनते रातें काटते ज़रूर होगे
जाने दो जो हुआ मिल जाएगा फिर कोई
यूँ गुज़र जाएगी ज़िंदगी
तुझसे दूरी मेरी लगती है मुझको सही
बात अब ये मान ले तू मेरी
के याद ना आना तू कभी
ना आना तू कभी, याद ना आना
के याद ना आना तू कभी
ना आना तू कभी, याद ना आना
Other Song Lyrics
Official Music Video of Yaad Na Aana: