Mausam Ke Sargam Ko Song Lyrics Description From Movies- Khamoshi
Lyrics Title: Mausam Ke Sargam Ko
Movies: Khamoshi
Singers: Kavita Krishnamurthy, Shraddha Pandit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Jatin-Lalit
Music Company: Venus.
मौसम की सरगम को Mausam Ke Sargam Ko Song Lyrics In Hindi:
आ आ आ आ आ आ आ
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा
हर सुर पे दिल यूं धडके
के साँसों में अगन ये भड़के सुन कर ये सदा
हर सुर पे दिल यूं धडके
के साँसों में अगन ये भड़के सुन कर ये सदा
ऐसे आज दो खामोशी बोल उठे
पलकें भीग जायें जल बरसे बिना घटा
गायेजा, गायेजा, गायेजा
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा
फिर एक दिन ले जायेगा
घुंघटा तेरा उठाएगा कोई राजकुमार
फिर एक दिन ले जायेगा
घुंघटा तेरा उठाएगा कोई राजकुमार
फिर ये रूप रंग बन जायेगा चमन
होगा अंग अंग एक मस्ती भरी बहार
गायेजा, गायेजा, गायेजा
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
मौसम की सरगम को सुन क्या गा रहा है समां
तू भी गा मेरे संग गाये सारा जहाँ
गायेजा, गायेजा, गायेजा
गायेजा, गायेजा
Khamoshi Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mausam Ke Sargam Ko: