collection of Punjabi songs lyrics.
Mohabbat Main Toh Karta Hoon Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Mohabbat Main Toh Karta Hoon
Singers: Stebin Ben, Srishti Bhandari
Lyrics: Azeem Shirazi
Music: Amjad Nadeem Aamir
Music Company: Zee.
मोहब्बत मैं तो करता हूँ Mohabbat Main Toh Karta Hoon Song Lyrics In Hindi:
तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
हाँ तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
कुछ लम्हे कुछ रातें ज़ीनी हैं
चाहतों के शहर में
एक दफ़ा चल घूम आते हैं
चलो लम्हे चुराते हैं
चलो ना मुस्कुराते हैं
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कार्लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
आँखों की ज़मीनों में
नये सपने उगा लेना
मैं तेरे दिल में रह लूँगी
तू मेरे दिल में रह लेना
फिकर की क्या ज़रूरत है
बहोत आसान है जीना
हाँ मैं तुझमे साँस ले लूँगा
तू मुझमे साँस ले लेना
चलो कुछ दूर जाते हैं
मुक़द्दर आज़माते हैं
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
Other Song Lyrics
Official Music Video of Mohabbat Main Toh Karta Hoon: