collection of Punjabi songs lyrics.
Mohabbat Phir Ho Jayegi Song Lyrics Description From Album- Yasser Desai
Lyrics Title: Mohabbat Phir Ho Jayegi
Singers: Yasser Desai
Lyrics: Azeem Shirazi
Music: Nayeem-Shabir
Music Company: Majestic Horse Music.
मोहब्बत फिर हो जाएगी Mohabbat Phir Ho Jayegi Song Lyrics In Hindi:
बिछड़ने का तेरे दिल में कभी जो फितूर आ जाए
खुदा ना खास्ता तुझसे कभी हम दूर हो जाए
येहि बस एक ही मेरी गुज़ारिश तुझसे है जाना
कभी कुछ भूल चूक हुयी नज़र अंदाज़ कर देना
तू मेरा नाम ले लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मेरी तावीज़ पढ़ लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
तू मेरा नाम ले लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मेरी तावीज़ पढ़ लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
सफर में रूक गया मैं तो तू सीने से लगा लेना
जो आये गम के बादल तो मुझे खुद में छुपा देना
जो तुझपे धुप पड़ जाए
जो तुझपे धुप पड़ जाए मै छाव बनके आउंगा
तू चंदा बोल देगी तो सितारों पे ले जाऊंगा
कभी जो मन करे तेरा तू मुझसे दूर हो जाए
जो देखे ख्वाब मेरे संग कभी जो चुर हो जाए
तू मेरा नाम ले लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मेरी तावीज़ पढ़ लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
तू मेरा नाम ले लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मेरी तावीज़ पढ़ लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
तू मेरा नाम ले लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मेरी तावीज़ पढ़ लेना मोहब्बत फिर हो जाएगी
मोहब्बत फिर हो जाएगी
मोहब्बत फिर हो जाएगी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Mohabbat Phir Ho Jayegi: