collection of Bollywood songs lyrics.
Mohabbat Ne Mohabbat Ko Song Lyrics Description From Movie- Ek Rishtaa
Lyrics Title: Mohabbat Ne Mohabbat Ko
Movie: Ek Rishtaa
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Music Company: Tips.
मोहब्बत ने मोहब्बत को Mohabbat Ne Mohabbat Ko Song Lyrics In Hindi:
हवा कह रही है घटा कह रही है
हसीं ये नज़ारा है
दिल ही ये समझेगा दिल ही ये जानेगा
दिल का इशारा है
हवा कह रही है घटा कह रही है
हसीं ये नज़ारा है
दिल ही ये समझेगा दिल ही ये जानेगा
दिल का इशारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
हवा कह रही है घटा कह रही है
हसीं ये नज़ारा है
दिल ही ये समझेगा दिल ही ये जानेगा
दिल का इशारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत से मेरी जो आँखें मिली तो
मोहब्बत मैं करने लगा
जो देखि मोहब्बत की दीवानगी तो
मोहब्बत पे मरने लगा
मोहब्बत को तो चैन आये मेरी जान
मोहब्बत की आगोश में
मोहब्बत से मिलके दीवानी रहे ना
मोहब्बत कभी होश में
मेरा दिल मेरी जान तू मेरा अरमान
मुझे तो तेरी खूबसूरत जवान इन अदाओं ने मारा है
ज़रा पूछ मैंने बिना तेरे कैसे
ये लम्हा गुज़ारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत मोहब्बत तेरे दिल पे लिख दूँ
मोहब्बत मेरा नाम है
मोहब्बत से बढ़के नहीं काम कोई
मोहब्बत मेरा काम है
मोहब्बत को देखो मोहब्बत को चाहो
मोहब्बत से बातें करो
मोहब्बत कभी दूर जाये जो मुझसे
मोहब्बत में आहें भरो
ये वादा टूटे ना
ये दामन छूटे ना
तेरा प्यार मुझको ऐ जाने जहाँ
ज़िन्दगी से भी प्यारा है
तेरे रूप को मैंने जाने तमन्ना
जिगर में उतारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
हवा कह रही है घटा कह रही है
हसीं ये नज़ारा है
दिल ही ये समझेगा
दिल ही ये जानेगा
दिल का इशारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
पुकारा है पुकारा है
पुकारा है पुकारा है
Ek Rishtaa Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mohabbat Ne Mohabbat Ko: