मै तो जो कुछ भी हूँ,
जैसा भी हूँ,
किसके पीछे
ओ बाबा तेरे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे।।
सोचा न कभी था ऐसा,
तूने वो दिया है रे,
तेरा शुक्रिया है बाबा,
तेरा सुक्रिया है रे,
इन सब भक्तो का प्यार मिला है,
किसे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे।।
मैंने वो भी देखा देखा,
एक वो जमाना रे,
सुबह मिल गया तो ना था,
शाम का ठिकाना रे,
अब ना बीते वो भंडार मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे।।
हाथ में जो तूने दे दी,
सोने की कलम रे,
आँख में ख़ुशीके आंसू,
नाचू छम छम रे,
लहरी प्यारा ये घर बार मिला है,
किसके पीछे
ओ बाबा तेरे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे।।
मै तो जो कुछ भी हूँ,
जैसा भी हूँ,
किसके पीछे
ओ बाबा तेरे पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है,
किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे।।
- तेरी एक निगाह पर मैं वारि वारि जाऊं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दीवानी मैं तो तेरी हो गयी श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कई दिन पाछे खुल्यो थारो दरबार श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी श्याम से अर्जी है ये दुनिया फर्जी है कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐ श्याम तेरे हम जबसे दीवाने हो गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया मुझको मेरा ठिकाना
- कृपा करो मेरे श्याम द्वारे खोल दो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू के मंदिर में बैठा देव निराला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा मेरे इन होठों पे हैं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू से बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए कृष्ण भजन लिरिक्स