दुर्गा माँ भजन मैया तेरे मंदिर का रस्ता मुझे मिल जाए भजन लिरिक्स
Singer – Rakesh Ji Kala
तर्ज – राधे तेरे चरणों की।
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तकदीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
मझधार मेरी नैया,
माँ पार लगा देना,
डगमग है नाव मेरी,
डगमग है नाव मेरी,
भव पार ये हो जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
झूठे सब रिश्ते है,
झूठे सब नाते है,
एक साँचा नाम तेरा,
एक साँचा नाम तेरा,
मेरा मनवा जप जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
तू आस मेरी है माँ,
विश्वास मेरा है माँ,
तेरे इस बालक को,
तेरे इस बालक को,
तेरा प्यार माँ मिल जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
अपने मंदिर का माँ,
रस्ता दिखला देना,
अब भटक नहीं पाऊं,
अब भटक नहीं पाऊं,
ऐसी किरपा मिल जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
मैया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का,
रस्ता मुझे मिल जाए,
बिगड़ी तकदीर मेरी,
तेरे दर पे संवर जाए,
मईया तेरे मंदिर का,
दाती तेरे मंदिर का।।
- ज्योत जला लो शेरावाली को मना लो भजन लिरिक्स
- तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी हमको तुमसे प्यार है मेरी मैया जी
- मैं चाहूँ सदा दर तेरे आना तू यूँ ही बुलाना दातिए भजन लिरिक्स
- शेरावाली की नज़र जिसपे पड़ने लगी भजन लिरिक्स
- ले थाम ले अम्बे माँ हाथ अब मेरा भजन लिरिक्स