दुर्गा माँ भजन मैया के चरणों में झुकता है संसार भजन लिरिक्स
तर्ज – सावन का महीना।
मैया के चरणों में,
झुकता है संसार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।
सुख में तो मैया तुझसे,
दूर रहा मैं,
धन पद यश के मद में,
चूर रहा मैं,
जब दुःख ने सताया,
तो आया तेरे द्वार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।
रक्त बीज को मैया,
तुमने ही मारा,
शुम्भ निशुम्भ को मैया,
तूने ही संहारा,
निर्मल मन से करती,
माँ भक्तों पे उपकार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।
भक्ति भाव से जो भी,
शीश झुका दे,
दुनिया का वैभव माँ तू,
उसपे लुटा दे,
‘अनुज सतेंद्र’ बखाने,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।
मैया के चरणों में,
झुकता है संसार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।
- जगदम्बे कृपा कीजिए हमको अपनी शरण लीजिए लिरिक्स
- कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके चली आना भजन लिरिक्स
- मेरी मैया तुम्हे अर्पण भला हम क्या करें भजन लिरिक्स
- मैहर की माँ शारदे तेरा भजन करता हूँ भजन लिरिक्स
- तेरे दरबार को नही छोड़ना माता भजन लिरिक्स