collection of Bollywood songs lyrics.
Main Hoon Don Song Lyrics Description From Movie- Don
Lyrics Title: Main Hoon Don
Movie: Don
Singers: Shaan
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: T-Series.
मैं हूं डॉन Main Hoon Don Song Lyrics In Hindi:
दुनिया में लोगों ने दिल अपने फिर थामें
आया हूँ लेकर मैं फिर कितने हंगामें
ज़रा देखो कौन आ गया है
ज़माने पे जो छा गया है
जमी जिसपे सब निगाहें
खुली किसकी खातिर है बाहें
ऐसा दिलदार आया है कौन
मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन
मैं ज़िन्दगी की बाज़ी लगाके मौत से खेलता हूँ जुआ
ना मुझको ग़म है ना मुझको परवाह कौन मेरा दुश्मन हुआ
दुश्मन जो मेरा हो… रहता नहीं दुनिया में
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
हर एक पल में चालाक हूँ मैं
दुनिया फिर जीतने आया कौन
मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन
पलकें बिछाए पास बुलाये कितनी हसीनाएं मुझे
लेकिन दो आँखें आंखों में झांके
और वो बहकाये मुझे
ये निगाहें यह बताए
राज़ है इनमें नशीलें
अजब सा नशा छा रहा है
अजब सा नशा छा रहा है
मेरे दिल को बहका रहा है
देखो बहका हुआ आया कौन
मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन
Don Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main Hoon Don: