collection of Punjabi songs lyrics.
Main Yeh Haath Jo Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Main Yeh Haath Jo
Singers: Samira Koppikar, Stebin Ben
Lyrics: Neeraj Rajawat
Music: Samira Koppikar
Music Company: Zee.
मैं यह हाथ जो Main Yeh Haath Jo Song Lyrics In Hindi:
मैं तुम्हे यहाँ रोज आते हुए देखता हूँ अकेले
किसी का इंतज़ार कर रही हो
हूँ तुमसे मतलब ओह सिट आई ऍम गेटिंग लेट
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
क्या चलेगा फ़लक तलक तू
मैं हूँ कतरा तू मेरी नादीयाँ
क्या बहेगा सागर तलक तू
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
हर सांस जो तेरे नाम
भी लिख दूँ
तुझ पे एक नज़म सी
थी जो लिखी
पन्ने ले गयी वो हवा
है तो छिपा
ढूंढो तो तुम जवाब
नैनों की बनी दो दरस
परदे शर्म की दीवारें
इनमें मिलता दरवाज़ा ना
दिल है अध् खुला लिफ़ाफ़ा
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
हर सांस जो तेरे नाम
भी लिख दूँ
हर सुबह खुली आँखें तेरी पहलु में
दुनिया के बनाये सारे गम भी सह लूँ मैं
पतझड़ सावन बहार आये आ जाए
तेरी लकीरों में मेरा नसीबा
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
क्या चलेगा फ़लक तलक तू
मैं हूँ कतरा तू मेरी नदिया
क्या बहेगा सागर तलक तू
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
हर सांस जो तेरे नाम
भी लिख दूँ
मैं फिर से लेट हो रही हूँ
मैं यह हाथ जो
तेरे हाथ पे रख दूँ
हर सांस जो तेरे नाम
भी लिख दूँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Main Yeh Haath Jo: