मैं बेकदर था कदर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।
मेरे सर पे ऐसा ये हाथ फिराया,
जमी का था कतरा फलक पे बिठाया,
किया मुझे पे ऐहसा मेरे सावरे ने,
भिखारी को अपने गले से लगाया ,
दुआ मांगी थी वो असर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।
परिंदा में बन कर उड़ा जा रहा हूँ,
मैं रहमत से इसकी चला जा रहा हूँ,
जमाना हुआ हे हेरान सारा,
कहाँ से में खुशिया सभी पा रहा हूँ,
छुपकर थी रखी जो बाते सभी से,
सभी को अब इस की खबर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।
कोई भी नही था मेरा इस जहा में,
कहूं सच में यारो जमी आसमा में,
जहा शर्मा जाता वही हार पाता,
चला आया जब से खाटू श्याम आशिया में,
वही हार मुझसे हार रही है,
वही जीत मेरी हमसफर हो रही हैं,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।
मैं बेकदर था कदर हो गई है,
मेरे सावरे की मेहर हो गई है,
मैं बेकदर था।।
- रखलो रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चाहे लाख मुसीबत आए पर मुझको विश्वास है कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम नाम की महीमा हम तो गाते जाएंगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा दिल तुझपे कुर्बान है मेरे श्याम सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुधा रस जिसको पीना आ जाता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते
- कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
Pingback: जो सिर पे हाथ है तेरा मै तुफां से नही डरता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स - Fb-site.com