मैं ना ना करती हार गई,
रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो।।
आयो अचानक आंगन में मोरे,
मोरी नरम कलइयां मरोड़ी,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गयी,
रंग डार गयो।।
हाथ जोड़ मैंने विनती किन्ही,
उसने चुनरिया मोरी छीनी,
फिर छलिया सो मैं हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गयी,
रंग डार गयो।।
मैं ना ना करती हार गई,
रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- आ जाओ सरकार दिल ने पुकारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आओ आओ म्हारा सांवरिया थे आंगण में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- उस बांसुरी वाले की गोदी में सो जाऊँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ये बाबा मोर छड़ी वाला संजू शर्मा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब कोई तकलीफ सताये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे फूलों से भी प्यार तेरे काँटों से भी प्यार चित्र विचित्र जी
- सांवरे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गए कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोन्या माने कालजो के तू नई आवैगो कृष्ण भजन लिरिक्स