collection of Bollywood songs lyrics.
Main Deewani Main Mastani Song Lyrics Description From Movie- Bandhan
Lyrics Title: Main Deewani Main Mastani
Movie: Bandhan
Singers: Shweta Shetty
Lyrics: Dev Kohli
Music: Anand Raj Anand
Music Company: Venus.
मैं दीवानी मैं मस्तानी Main Deewani Main Mastani Song Lyrics In Hindi:
मैं दीवानी, मैं मस्तानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
रूपनगर की हूँ मैं रानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
ऐसे कैसे मैं दे दूँ ये दिल तो दीवाना है
ये जिसके नाम लिखा है उसका खजाना है
किसी ना किसी पे तो आना है
मैं दीवानी, मैं मस्तानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
रूपनगर की हूँ मैं रानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
यहाँ पे सैय्या, वहाँ पे सैय्या, कितने सैय्या गांव में
बावरे हम बावरे, कोई बुलाये पिछवाड़े
कोई खेतो की छांव में
बावरे हम बावरे, बा बा बा बा बावरे
ऐसे कैसे मैं आऊं, उठती चिंगारी हूँ
हाय दईया हाय रे दईया
अब भी कुंवारी हूँ, राजा की गली मुझे जाना है
मैं दीवानी, मैं मस्तानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
रूपनगर की हूँ मैं रानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
चोर, सिपहिया, पंडित, मुखिया हर कोई सीटी मारे है
मारे है हम मारे है
जिसे मैं देखु आँख लड़ाके पैसा मुझपे वारे हैं
वारे है हम वारे है, हा हा हा हा हारे हैं
ऐसी वैसी नहीं हूँ यौवन की मस्ती हूँ
बदली हूँ सावन की मैं चुन के बरसती हूँ
राजा की गली मुझे जाना है
मैं दीवानी, मैं मस्तानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
रूपनगर की हूँ मैं रानी दिल किसको दूँ, मुझको दे
ऐसे कैसे मैं दे दूँ ये दिल तो दीवाना है
ये जिसके नाम लिखा है उसका खजाना है
किसी ना किसी पे तो आना है
Bandhan Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main Deewani Main Mastani: