collection of Bollywood songs lyrics.
Main To Beghar Hoon Song Lyrics Description From Movie- Suhaag
Lyrics Title: Main To Beghar Hoon
Movie: Suhaag
Singers: Shashi Kapoor, Asha Bhosle
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant Pyarelal
Music Company: Saregama.
मैं तो बेघर हूँ Main To Beghar Hoon Song Lyrics In Hindi:
कहा ले जाऊ कहा जाना है
अरे कुछ अता पता कोई ठिकाना है
क्या तुमको सुनाऊं
मै अपना फ़साना हाए
क्या तुमको सुनाऊं
मै अपना फ़साना हाए
ना कोई मेरा घर
है ना कोई ठिकाना
मैं तो बेघर हूँ
अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो
दफ्तर में छुट्टी हो तो
मत होना गम से बदल
दफ्तर में छुट्टी हो तो
मत होना गम से बदल
रुक जाना रास्ते में जब
भी आये कोई होटल होटल
क्या तुम्हारा दिमाग
खराब तो नहीं हो गया है
होटल नहीं हो तो पिक्चर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
पिक्चर में बदनामी हो
तो बैठो मोटर कार में
पिक्चर में बदनामी हो
तो बैठो मोटर कार में
शैर करेंगे सड़को पे
जैसे दो दिल मिले प्यार में
अरे रे रे क्या कर रही हो
लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे
हा तो मुझसे कर लो
शादी और मंदिर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
ऐसा लगता है शायद
मेरा ठिकाना आ गया
ऐसा लगता है के
मेरा ठिकाना आ गया
ना घर आया ना दफ्तर
आया ये तो हॉस्टल आ गया
ए ए ए रस्ते में ना छोडो जी
घर में ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो
मैं तो बेघर हूँ
अपने घर ले चलो
घर में हो मुश्किल
तो दफ्तर ले चलो.
Suhaag Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main To Beghar Hoon: