Main Tere Pyar Ka Bimar Hoon Song Lyrics Description From Movie- Love In Tokyo
Lyrics Title: Main Tere Pyar Ka Bimar Hoon
Movie: Love In Tokyo
Singers: Manna Dey
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar-Jaikishan
Music Company: Saregama.
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ Main Tere Pyar Ka Bimar Hoon Song Lyrics In Hindi:
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अरज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अरज़ करूँ
तेरा आशिक़ हूँ गुनहगार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अरज़ करूँ
मुझको पेहेचान लो मैं हूँ तेरा रसिया जोगी
मुझको पेहेचान लो मैं हूँ तेरा रसिया जोगी
अपने जोगी पे इनायत की नज़र कब होगी
तेरा बन्दा हूँ, तेरा बन्दा हूँ
तेरा बन्दा हूँ
तेरा बन्दा हूँ खतावार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
लेके अरमान मेरी जान मैं आ पहुंचा हूँ
लेके अरमान मेरी जान मैं आ पहुंचा हूँ
तेरी खातिर तो मैं जापान भी आ पहुंचा हूँ
तेरा मितवा हूँ तेरा मितवा हूँ
तेरा मितवा हूँ
तेरा मिटवा हूँ तलबगार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
बिन तेरे दिल मेरा डुबा ही चला जाता है
बिन तेरे दिल मेरा डुबा ही चला जाता है
चाहे बदनाम सही तेरा तो केहेलाता है
मैं तो रुस्वा, मैं तो रुस्वा
मैं तो रुस्वा
मैं तो रुस्वा सरे बाजार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
तेरा आशिक़ हूँ गुनहगार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
मैं तेरे प्यार का बीमार हूँ क्या अर्ज़ करूँ
Love In Tokyo Movie Other Song Lyrics :