collection of Bollywood songs lyrics.
Main Tere Ishq Mein Song Lyrics Description From Movie- Loafer
Lyrics Title: Main Tere Ishq Mein
Movie: Loafer
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Saregama.
मैं तेरे इश्क़ में Main Tere Ishq Mein Song Lyrics In Hindi:
मैं तेरे इश्क़ में
मर ना जाऊं कहीं
तू मुझे आज़माने
की कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
मर ना जाऊं कहीं
तू मुझे आज़माने
की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू
तो हूँ मै भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने
की कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
शौक से तू मेरा इम्तिहान ले
शौक से तू मेरा इम्तिहान ले
तेरे क़दमों में रख दी है जान ले
बेकदर बेख़बर
मान जा ज़िद ना कर
तोड़कर दिल मेरा
ऐ मेरे हमनशीं
इस तरह मुस्कुराने
की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू
तो हूँ में भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने
की कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर
फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर
दिल के टुकड़े हुए टूट टूट कर
क्या कहा दिलरुबा
तू है मुझसे खफा
एक बहाना हैं
ये हकीकत नहीं
तू बहाने बनाने की
कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू
तो हूँ में भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की
कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
कब से बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कब से बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम
तेरे सर की कसम
याद चाहे ना कर
तो मुझे ग़म नहीं
हाँ मगर भूल जाने की
कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
मर ना जाऊं कहीं
तू मुझे आज़माने
की कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क़ में
Loafer Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Main Tere Ishq Mein: