मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार
तू यार मेरा दिलदार मेरा
तू ही तो मेरा प्यार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।
तुझसे जुड़ा है सांवरिया
मेरा जन्म जन्म का नाता रे
नजर घुमाई हर जगह पर
कोई नही मुझे बाता रे
एक नजर करम की करदे तू
करती हूँ मैं इकरार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।
रींगस से लेके निशान मैं
खाटू नगरी आउंगी
श्याम कुंड में नहा के बाबा
तेरी ज्योत जगाउंगी
एक अर्जी मेरी सुनले तू
ओ जग के पालन हार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।
अब प्रेम की सीमा पार हुई
ना जगती हूँ ना सोती हूँ
रो रो के असुवन से सांवरिया
मैं अपना मुखड़ा धोती हूँ
किस बात पे तू नाराज हुआ
किस बात की है तकरार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।
रसिको के चरणन की रज मस्तक
मैंने श्याम लगाई है
तेरे नाम की पगली हो गई मैं
दुनिया ने हसी उड़ाई है
ना भूले पागल जनम जनम
बाबा तेरा उपकार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार
तू यार मेरा दिलदार मेरा
तू ही तो मेरा प्यार
मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार।।