Main Teri Dushman Song Lyrics Description From Movies- Nagina
Lyrics Title: Main Teri Dushman
Movies: Nagina
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Ultra.
मैं तेरी दुश्मन Main Teri Dushman Song Lyrics In Hindi:
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
जनम जनम से तेरा मेरा बैर, ओ रब्बा खैर
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
आज तो बदला मैं बस लूँगी
छेड़ न मुझको मैं दस लूँगी
आज तो बदला मैं बस लूँगी
छेड़ न मुझको मैं दस लूँगी
जंतर मंतर जादू टोने ये तो हैं मेरे खेल-खिलौने
मुझपर चलेगा ना ज़ोर तेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
छेड़ के अपनी बीन का लेहेरा
छेड़ के अपनी बीन का लेहेरा
तूने बिछाया मुझ पे पेहेरा
बस में नहीं मैं आने वाली
मैं नहीं धोका खाने वाली
आया हैं जोगी बनके लुटेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
सब की ज़ूबां पर मेरी कहानी
मेरा डसा हुआ माँगे ना पानी
सब की ज़ूबां पर मेरी कहानी
मेरा डसा हुआ माँगे ना पानी
तेरा तमाशा सब देखेंगे
क्या होता हैं अब देखेंगे
देखेगा तू ना कल का सवेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
जनम जनम से तेरा मेरा बैर, ओ रब्बा खैर
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
Nagina Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Main Teri Dushman: