collection of Punjabi songs lyrics.
Main Tera Kaun Hoon Song Lyrics Description From Album- Rahul Mishra
Lyrics Title: Main Tera Kaun Hoon
Singers: Rahul Mishra, Aakanksha Sharma
Lyrics: Rahul Mishra
Music: Rahul Mishra
Music Company: Zee.
मैं तेरा कौन हूँ Main Tera Kaun Hoon Song Lyrics In Hindi:
मैं तेरा कौन हूँ, कौन है तू मेरी
तुझसे ये नाता क्या जुड़ा
मैं तेरा कौन हूँ, कौन है तू मेरी
तुझसे ये नाता क्या जुड़ा
चहुँ तुझे अब प्यार में क्यूँ जाने
तुझको चाहे ये जिया
हां.. हां.. हां.. हां..
बाहों में तुम जो आए
खुशियों का सावन लेके
ये जहां मेरा हो गया
हम्म रैना वो कारी देके
इंद्रधनुष से सजके
तुझसे सवेरा हो गया
ऐसी ख़ुशी थी कहाँ
दिल को मिली है जुबां
अब तुमको पाया है
दिल में छुपाया है
पलकों में तुम हो पिया
साथ तेरा अब छोडूँ ना मैं कभी
तेरी हूँ मैं तेरी ही सदा
हां.. हां.. हां.. हां..
प्यार का हो रंग जैसे
तुम हो सुगंध जैसे
कहें तुम और क्या कहो
हमको ही चाहोगे, दूर नहीं जाओगे
हमसे ये वादा तो करो
हम्म तुम तक ही आना है
किनारों से लहरें होती
है क्या जुदा
तुम और मैं इक दूजे के हैं
बस बात इतनी सी है ना
हां.. हां.. हां.. हां..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Main Tera Kaun Hoon: