collection of Punjabi songs lyrics.
Main Janu Na Song Lyrics Description From Album- Jonita Gandhi
Lyrics Title: Main Janu Na
Singers: Jonita Gandhi, Arjuna Harjai
Lyrics: Surabhi Dashputra
Music: Arjuna Harjai
Music Company: Sony Music India.
मैं जानू ना Main Janu Na Song Lyrics In Hindi:
तुझसे मिले हम
तो खुदसे मिले हम
मैं तेरी दिल तेरा
सब तेरा पर तू ही है मेरा
मुझमें तू बसी है
और तुझमें मैं ही हूँ हर कहीं
मेरा आसमां है तू
मेरा आशियाँ भी तू
फिर फासला ये क्यूँ
ओ
मैं जानू ना
मैं हूँ की तू है
ये जानू ना
तू है की मैं हूँ
मैं जानू ना
मैं हूँ की तू है
ये जानू ना
तू है की मैं हूँ
बेसब्र ये हवायें
तेरी अदा सुनाएँ
तुझसे ही है मेरी आयतें
मेरी इनायतें
तेरी दूरियों से शिकायतें हैं
तेरी यारियां दिलदारियाँ
मैं तुझपे वारियाँ
तेरी साथ से ही राहतें हैं
मैं जानू ना
मैं हूँ की तू है
ये जानू ना
तू है की मैं हूँ
मैं जानू ना
मैं हूँ की तू है
ये जानू ना
तू है की मैं हूँ
मैं जानू ना
ये जानू ना
तू है की मैं हूँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Main Janu Na: