Main Aaya Tere Liye Song Lyrics Description From Movies- Ilzaam
Lyrics Title: Main Aaya Tere Liye
Movies: Ilzaam
Singers: Nazia Hassan, Zoheb Hassan
Lyrics: Anjaan
Music: Bappi Lahiri
Music Company: T-Series.
मैं आया तेरे लिए Main Aaya Tere Liye Song Lyrics In Hindi:
मैं आया तेरे लिए
मैं आया तेरे लिए
होठों पे लेके तराने
जादू सुरों के जगाने
मस्ती के नग़में सुनाने आ गयी
मैं आया तेरे लिए
मैं आया तेरे लिए
सबके दिलो को नचाने
कैसे करिश्में दिखाने
क्या क्या निशाने लगाने आ गया
मैं आया तेरे लिये, तेरे लिए
वो साज छेड़ू मैं
वो गीत गाऊँ मैं
सांसो में हलचल मचा दूँ
गीतो पे तेरे नाचूं मैं ऐसे
लोगो को पागल बना दूँ
मेंहफ़िल में आऊं तो जादु जगाऊँ तो
मैं होश सबके उड़ा दूँ
आँखे मिला के यूँ मुसकरा के
मैं आग दिल में लगा दूं
मैं आया तेरे लिये तेरे लिए
मैं आया तेरे लिये तेरे लिए
होठों पे लेके तराने
जादू सुरो के जगाने
मस्ती के नग़में सुनाने आ गयी
मैं आया तेरे लिये, तेरे लिए
सारा ज़माना तो मेरा दीवाना हैं
गीतों का मैं हूँ दीवाना
रंग बदल के रूप बदल के
जनु दिलों को लुभाना
क्या ज़िंदगानी हैं
दुनिया सुहानी हैं
नशे में डूबी जवानी
अंगो में मेरे मस्ति की मोज़े
दिल की तमनना दीवानी
मैं आया तेरे लिये, तेरे लिए
मैं आया तेरे लिये, तेरे लिए
होठों पे लेके तराने
जादू सुरों के जगाने
मस्ती के नग़में सुनाने आ गयी
सबके दिलों को नाचने
कैसे करिश्में दिखने
क्या क्या निशाने लगाने आ गया
मैं आया तेरे लिए
मैं आया तेरे लिए
Ilzaam Movie Other Song Lyrics :