Maine Poochha Chand Se Song Lyrics Description From Movies- Abdullah
Lyrics Title: Maine Poochha Chand Se
Movies: Abdullah
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Anand Bakshi
Music: R.D. Burman
Music Company: Ultra.
मैंने पूछा चाँद से Maine Poochha Chand Se Song Lyrics In Hindi:
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं
मेरा यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं
मेरा यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से
मैंने ये हीजाब तेरा ढूँढा
हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछि
फूलों ने जवाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीन
ऐसा फूल है कहीं
बैग ने कहा हर काली की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से
हो चाल है के मौज की रवानी
जुल्फ़ है के रात की कहानी
होंठ हैं के आईने कँवल के
आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से फ़लक हो या ज़मीन
ऐसी मेह भी है कही
जाम ने कहा मेहकशी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से
खूबसूरती जो तूने पायी
लूट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर के ग़ज़ल कहुँ तुझे मै
या कहुँ खैय्याम की रुबाई
मैं जो पूछूँ शायरों से ऐसा दिल नशि
कोई शेर है कहीं
शायर कहे शायरी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं
मेरा यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से
Abdullah Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Maine Poochha Chand Se: