Bollywood songs lyrics.
Mehki Hawaon Mein Song Lyrics Description From Movie- Shararat
Lyrics Title: Mehki Hawaon Mein
Movie: Shararat
Singers: Sonu Nigam, KK
Lyrics: Sameer
Music: Sajid-Wajid
Music Company: Tips.
मेह्की हवाओं में Mehki Hawaon Mein Song Lyrics In Hindi:
मेह्की हवाओं में
चारों दिशाओं में
निकला मैं आज़ाद होके
मंज़िल मेरी जाने कहाँ है
मुझको नहीं है पता
मेह्की हवाओं में
चारों दिशाओं में
निकला मैं आज़ाद होक
मंज़िल मेरी जाने कहाँ है
मुझको नहीं है पता
दिल कहे झूम लूं
आसमान चूम लूँ
दिल कहे झूम लूं
आसमान चूम लूँ
बीते दिन तन्हाई के
मस्ती के पल आये है
यारों इस दीवाने की
खुशियाँ वापस लाये है
मुझको उन वीरानो में
लौट के जाना नहीं
मेरा उनसे भला
अब है क्या वास्ता
जो मिली हर ख़ुशी
दर्द है किस बात का
बे-खबर हो गया
मैं कहाँ खो गया
बे-खबर हो गया
मैं कहाँ खो गया
हम तो ऐसे पँछी जो
पिंजरे से उड़ जाते है
करते अपनी मर्जी की
हाथ किसी के ना आते है
हम को सारे ज़माने का
दर्द और गम भूल जाना है
कोशिशे तेरी सारी
हो जायेगी नाकाम
चैन से ना कटेगी
तेरी सुब-ओ-शाम
याद उनकी जब आएगी
तो रुलायेगा दिल
अब कभी ना उन्हें
भूल पायेगा दिल
Shararat Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mehki Hawaon Mein: