भजन मेहंदीपुर सालासर धाम दोनों अमर भजन लिरिक्स
Singer – Kanishka Negi
तर्ज – रश्के कमर।
मेहंदीपुर सालासर,
धाम दोनों अमर,
नित चमत्कार देखो,
यहाँ हो रहा,
रूप हनुमान के,
देख लो ध्यान से,
जिसने दर्शन किए,
वो सुखी हो गया।।
यहाँ भैरव पलकार,
प्रेत राज सरकार,
तीनो देवो की गूंजे,
यहाँ जय जयकार,
जो भी अर्जी करे,
विघ्न संकट मिटे,
बिना मांगे ही सब कुछ,
उसे मिल गया,
बिना मांगे ही सब कुछ,
उसे मिल गया।।
काम बन जाते है,
लोग गुण गाते है,
कोई सवामणि लेकर,
यहाँ आते है,
तीनो देवो को भोग,
जब चढ़ाते है लोग,
राम किरपा से वो,
मालामाल हो गया,
राम किरपा से वो,
मालामाल हो गया।।
इस पहाड़ी पे है,
अंजनी माँ का द्वार,
मिले पंचमुखी हनुमत,
माँ काली का प्यार,
ये गणेशपूरी दास,
पूरी करे सबकी आस,
जो भी भोग लगाए,
सब काम बन गया,
जो भी भोग लगाए,
सब काम बन गया।।
मेहंदीपुर सालासर,
धाम दोनों अमर,
नित चमत्कार देखो,
यहाँ हो रहा,
रूप हनुमान के,
देख लो ध्यान से,
जिसने दर्शन किए,
वो सुखी हो गया।।
- जपते है राम की माला राम दुलारे हनुमान भजन लिरिक्स
- राम की लगन में मगन हुए नाचे बजरंगी बाला लिरिक्स
- सुनो मेरे बजरंगी सभी के हो तुम संगी भजन लिरिक्स
- शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार दास तेरा हो जाऊँ
- संकट काटे पलभर में ये भक्तों सारे जहान का भजन लिरिक्स
- पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी अजब अनोखी माया है भजन लिरिक्स