मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।
फिल्मी तर्ज भजन : ना सर झुका के जियो।
तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा हैं
मेरी टूटी हुई नैया का तू किनारा हैं
मुरीद मैं तेरा मुझपे दया निसार करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।
हजारों दोष हैं जिनका कोई हिसाब नहीं
बिखरता पन्ना हूँ मैं तो कोई किताब नहीं
मुझे समेट कर भगवन मेरा उद्धार करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।
मेरे हबीब क्या तुमने भी रिश्ता तोड़ दिया
बहकती आग में नंदू अकेला छोड़ दिया
तुम अपने प्यार की मुझपे प्रभु फुहार करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करों
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो
गरीब दिल का कन्हैया जरा ख्याल करो
मेरे हुजूर मुझे बेहिसाब प्यार करो।।
- सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मैं हूँ बृजबाला तू है ग्वाला रे सांवरिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम हमें मंदिर बुलाए ना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स