हनुमान भजन मेरे सीने में बसे है जानकी संग राम जी भजन लिरिक्स
Singer – Baljeet Singh
तर्ज – दिल से दिल भरकर ना देखि।
मेरे सीने में बसे है,
जानकी संग राम जी,
मैं जहाँ देखूं नजर,
आते है मुझको राम जी,
मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी।।
एक पल जो राम रूठे,
तो मैं जी ना पाऊंगा,
एक पल जो राम रूठे,
तो मैं जी ना पाऊंगा,
साँसे है धड़कन है मेरी,
जिंदगी है राम जी,
मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी।।
हिरे मोती सोना चांदी,
मुझको कुछ ना चाहिए,
हिरे मोती सोना चांदी,
मुझको कुछ ना चाहिए,
मिल गया माणिक मुझे जो,
मिल गए है राम जी,
मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी।।
डर नहीं जब काल से भी,
फिर किसी से क्यों डरूं,
डर नहीं जब काल से भी,
फिर किसी से क्यों डरूं,
मेरे संग ‘बलजीत’ हरपल,
रहते है मेरे राम जी,
मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी।।
मेरे सीने में बसे है,
जानकी संग राम जी,
मैं जहाँ देखूं नजर,
आते है मुझको राम जी,
मेरे सींने में बसे है,
जानकी संग राम जी।।
- सीता माता की गोदी में हनुमत डाली मूंदड़ी भजन लिरिक्स
- प्यारो बालाजी रे जग से न्यारो बालाजी भजन लिरिक्स
- सात समंदर कूद फांद के लंका नगरी आ गए भजन लिरिक्स
- राम राम वो रटते जाये राम की माला जपते जाये लिरिक्स
- बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ भजन लिरिक्स