collection of Bollywood songs lyrics.
Mere Samnewali Khidki Mein Song Lyrics Description From Movie- Dil Vil Pyar Vyar
Lyrics Title: Mere Samnewali Khidki Mein
Movie: Dil Vil Pyar Vyar
Singers: Shaan
Lyrics: Rajendra Krishan
Music: Bablu Chakravorty
Music Company: Saregama.
मेरे सामने वाली खिड़की में Mere Samnewali Khidki Mein Song Lyrics In Hindi:
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना-जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात ये दुखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
Dil Vil Pyar Vyar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mere Samnewali Khidki Mein: