साईं बाबा भजन मेरे साई तेरी शिरडी बहुत अब याद आती है लिरिक्स
Singer – Akash Sahare
तर्ज – सजा दो घर को गुलशन।
मेरे साई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
मेरी बिगड़ी बनाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।
जो भर आई मेरी आँखे,
साईं तेरे दर्श पाने को,
साईं तेरे दर्श पाने को,
तेरे दर्शन की प्यासी है,
तेरे दर्शन की प्यासी है,
मेरी अँखियाँ उदासी है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।
तेरे चरणों में सर रखकर,
हुआ रोशन हर एक मंजर,
हुआ रोशन हर एक मंजर,
धुनि जब जगमगाती है,
धुनि जब जगमगाती है,
हमें दुःख से बचाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।
मेरे साई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
जो बैठूं ध्यान में तेरे,
मेरी बिगड़ी बनाती है,
मेरे साँई तेरी शिरडी,
बहुत अब याद आती है।।
- इस योग्य हम कहाँ है गुरुवर तुम्हें रिझाए भजन लिरिक्स
- हे गुरुवर तव चरण कमल में श्रद्धा सुमन चढ़ाते हैं
- बेड़ा बने ला गुरूजी बन्दे पापीदा गुरूजी भजन
- गुरुवर तुमसे इतना कहना चरणों में तुम्हरे रहना लिरिक्स
- सतगुरु तुम सागर मैं मीना तुम बिन रह ना पाउंगी लिरिक्स