मेरे सांवरे कन्हैया,
मेरे बांके बिहारी,
तेरे संग में है प्यारी,
ब्रषभान की दुलारी,
मेरे सांवरे कन्हैया।।
तिरछी तेरी निगाहें,
और प्यारी ये चितवन,
खोई आँखों से तुझ,
को ढूंढे ये मेरा मन,
तेरे नाम से ही चलती,
हर सांस ये हमारी,
तेरे संग में है प्यारी,
ब्रषभान की दुलारी,
मेरे सांवरे कन्हैया।।
ओ मेरी साँसे थमी है,
तेरी बांकी अदा पे,
छूटे तेरा वृंदावन,
ऐसी सजा ना तू दे,
मेरी रोम मे समाई,
तेरे ब्रज की खुमारी,
तेरे संग में है प्यारी,
ब्रषभान की दुलारी,
मेरे सांवरे कन्हैया।।
अब और क्या कहु मैं,
ओ प्यारे नन्द लाला
विश्वास बस तेरा था,
मीरा के विष का प्याला,
हनी तोमर दीवाना,
बस तेरा सवाली,
तेरे संग में है प्यारी,
ब्रषभान की दुलारी,
मेरे सांवरे कन्हैया।।
मेरे सांवरे कन्हैया,
मेरे बांके बिहारी,
तेरे संग में है प्यारी,
ब्रषभान की दुलारी,
मेरे सांवरे कन्हैया।।