Bollywood songs lyrics.
Mere Sanam Song Lyrics Description From Movie- Gupt
Lyrics Title: Mere Sanam
Movie: Gupt
Singers: Sadhana Sargam, Udit Narayan
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Viju Shah
Music Company: Tips.
मेरे सनम Mere Sanam Song Lyrics In Hindi:
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
ओ हो मेरे सनम मुझको तेरी कसम
तुझसे बिछड़ के मर जायेंगे हम
की मरने से पहले जीलें ज़रा हम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
तुझसे बिछड़ के मर जायेंगे हम
की मरने से पहले जीलें ज़रा हम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
ओह हो मेरे सनम मुझको तेरी कसम
ऐसी लगी है ये दिल की लगी
सावन कई बरसे ये ना बुझी
ऐसी लगी है ये दिल की लगी
सावन कई बरसे ये ना बुझी
इस आग में एक दिन जल जायेंगे हम
की मरने से पहले जीलें ज़रा हम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
ओह हो मेरे सनम मुझको तेरी कसम
इधर आ तुझे मैं गले से लगा लूं
तुझे अपनी आँखों का काजल बना लूं
इधर आ तुझे मैं गले से लगा लूं
तुझे अपनी आँखों का काजल बना लूं
हजारों हैं बातें मगर है वक़्त कम
की मरने से पहले जीलें ज़रा हम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
मेरे सनम मुझको तेरी कसम
तुझसे बिछड़ के मर जायेंगे हम
की मरने से पहले जीलें ज़रा हम
Gupt Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mere Sanam: