मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी।।
मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
खुशनसीबी का जब गुल खिला,
तब कही जाके ये दर मिला,
हो गई अब तो रहमत तेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
मै नही था किसी काम का,
ले सहारा तेरे नाम का,
बन गई अब तो बिगड़ी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
जबसे तेरा गुलाम हो गया,
तबसे मेरा भी नाम हो गया,
वरना औकात क्या थी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
मेरी तनख्वाह भी कूछ कम नही,
कूछ मिले ना मिले ग़म नही,
होगी ऐसी कहाँ दुसरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
इक वीयोगी दीवाना हूँ मै,
खाक चरणों की चाहता हूँ मै,
आखरी ईल्तेजा है मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- सपने में सखी देख्यो नन्दगोपाल भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कही छूट जाये न दामन तुम्हारा कृष्ण भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- गुरुजी दरश बिना जियरा मोरा तरसे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जहाँ बजरंगी सरकार बाबा के दर आ जाना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जीवन में रंग भर जा आकर के मेरे श्याम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- शबरी बेचारी है प्रेम की मारी है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कितना सोहणा दरबार है सजाया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुझे श्याम सहारा मिल गया अब और भला क्या मांगू फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स