गुरुदेव भजन मेरे सतगुरु दीनदयाल काग से हंस बनाते भजन लिरिक्स
गायिका – मीनाक्षी मुकेश।
मेरे सतगुरु दीनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
भरा जहां भक्ति का भंडार,
लग्या जहाँ सतगुरु का दरबार,
शब्द अनमोल सुनाते है,
मन का भरम मिटाते है,
मेरे सतगुरु दिनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
गुरु जी सत का देते ज्ञान,
जीव का हो ईश्वर में ध्यान,
वो अमृत खूब पिलाते है,
मन प्यास बुझाते है,
मेरे सतगुरु दिनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
गुरुजी लेते नहीं कुछ दान,
खुद ही रखते भक्तो का ध्यान,
वो अपना माल लुटाते है,
सभी का कष्ट मिटाते है,
मेरे सतगुरु दिनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
करो सब गुरु चरणों में ध्यान,
ये तुमसे करते भक्त बयान,
सारा दुख गुरुजी मिटाते है,
की भव से पार लगाते है,
मेरे सतगुरु दिनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
मेरे सतगुरु दीनदयाल,
काग से हंस बनाते।।
- सारे तीरथ धाम आपके चरणों में गुरुदेव भजन लिरिक्स
- अगर तू चाहे जो भव तरना आ गुरू दर पे भजन
- मेरे मन देख ये आदत तेरी आगे चल कर
- ज्ञानी हो या वो मूरख गँवार आए गुरु दर जो एक बार
- कुछ लेना ना देना मगन रहना भजन लिरिक्स