मेरे श्याम सलोने सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी
मेरे बांके बिहारी सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी।।
अर्जी है मेरी मर्जी तुम्हारी
वृंदावन के बांके बिहारी
मेरे जीवन के आधार
बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे बांके बिहारी सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी।।
मुरली मनोहर नंद के लाला
यशोदा नंदन मदन गोपाला
मेरी विनती है बारम्बार
बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे बांके बिहारी सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी।।
सुना है जो तेरी शरण में आए
उसके सब दुखड़े मिट जाएं
इस पागल से क्यों नहीं प्यार
बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे बांके बिहारी सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी।।
मेरे श्याम सलोने सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी
मेरे बांके बिहारी सरकार
बना दो बिगड़ी मेरी।।
- तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- साँचा बाबा का दरबार है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम प्रेमियों आपस में प्रेम करो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू री नगरी आवा बाबा श्याम का दर्शन पावा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बड़ा अच्छा लगता है खाटू आना दिल लगाना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- गर तू चाहे तो सांवरा मेरा काम हो जाए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स