मेरे श्याम प्यारे
सभी के सहारे
दिया है मुझे भी
तूने ही नाम
सच कहूं सांवरे मेरे श्याम
तेरा मैं गुलाम हो गया
तेरा मैं गुलाम हो गया
मेरे श्याम प्यारें।।
जबसे मिला है तेरा ये द्वारा
दुनिया मेरी बदल गई है
बदल गई है ये जिंदगानी
किस्मत मेरी संवर गई है
तेरी कृपा का ये तो असर है
सांवरे बन गए मेरे काम
तेरा मैं गुलाम हो गया
तेरा मैं गुलाम हो गया
मेरे श्याम प्यारें।।
बनाना तू जाने निभाना तू जाने
बाबा यूँ तो तेरा शोर है
यहाँ से वहां तक सब कहते है
दाता तुमसा ना कोई और है
कभी ना जहां में वो घबराए
बाबा रे जिसको भी ले तू थाम
तेरा मैं गुलाम हो गया
तेरा मैं गुलाम हो गया
मेरे श्याम प्यारें।।
ये मेरी शोहरत तेरी बदौलत
तुमको ही अर्पण ये जीवन है
तेरे चरणों की करता हूँ पूजा
करता रहूँगा तेरा ही सुमिरन
मुकेश शर्मा तो पीता है निशदिन
नाम का तेरे ही बाबा जाम
तेरा मैं गुलाम हो गया
तेरा मैं गुलाम हो गया
मेरे श्याम प्यारें।।
मेरे श्याम प्यारे
सभी के सहारे
दिया है मुझे भी
तूने ही नाम
सच कहूं सांवरे मेरे श्याम
तेरा मैं गुलाम हो गया
तेरा मैं गुलाम हो गया
मेरे श्याम प्यारें।।