शिवजी भजन मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स
मेरे शिव भोले भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी,
जो माँगा वो मिला सबको,
जो माँगा वो मिला सबको,
ये दुनिया कह रही सारी,
मेरे शिव भोलें भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी।।
ज़रूरत ना कभी होगी,
तुझे दर दर भटकने की,
नाम ले इनका एक बारी,
नाम ले इनका एक बारी,
है भोले दानी त्रिपुरारी,
मेरे शिव भोलें भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी।।
ये कहलाते जटाधारी,
शीश पे गंगा है प्यारी,
सदा करते मेरे बाबा,
सदा करते मेरे बाबा,
है शंभू नंदी की सवारी
मेरे शिव भोलें भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी।।
ये जग रूठे तो रूठ जाए,
मगर भोला ना रूठ जाए,
काल के भी काल ये है,
काल के भी काल ये है,
भूतेश्वर बाबा कामारी,
मेरे शिव भोलें भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी।।
मेरे शिव भोले भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी,
जो माँगा वो मिला सबको,
जो माँगा वो मिला सबको,
ये दुनिया कह रही सारी,
मेरे शिव भोलें भंडारी,
की महिमा है बड़ी न्यारी।।
- मेरे भोले बाबा निराली तेरी शान है भजन लिरिक्स
- शिव तो है डमरु वाला कहते है भोला भाला भजन लिरिक्स
- कैलाश शिखर से उतर कर मेरे घर आए है भोले शंकर लिरिक्स
- शिव ही आधार है सारे संसार के भजन लिरिक्स