मेरे लाड़लो मेरी किरपा जो चाहो,
बुरी आदते सारी,
बुरी आदते सारी मुझको दे जाओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
गुटखा बुरा है तम्बाखू को त्यागो,
सोए पड़े क्यों अरे अब तो जागो,
मेवे ना चाहूँ मैं,
मेवे ना चाहूँ मैं बुराई चढ़ाओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
मदिरा ने लाखो जीवन बिगाड़े,
बुरी लत ने कितने घर है उजाड़े,
नशा मुक्त हो के,
नशा मुक्त हो के मुझे तुम दिखाओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
कभी क्या ये सोचा विष तूने गल्टा,
परिवार तेरा तुझसे ही पलता,
उनके लिए खुद को,
उनके लिए खुद को जीना सिखाओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
बुराई को छोड़ो तभी मैं मिलूंगा,
तेरे वास्ते मैं सब कुछ करूँगा,
अरे हर्ष लायक,
अरे हर्ष लायक बनके तो आओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
मेरे लाड़लो मेरी किरपा जो चाहो,
बुरी आदते सारी,
बुरी आदते सारी मुझको दे जाओ,
मेरे लाडलो मेरी किरपा जो चाहो।।
- मैं कितना अधम हूँ ये तुम ही जानो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी एक ही तमन्ना ऐ साँवरे बिहारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दिल दीवाना हो गया सुन मुरली की तान भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दीवाना मैं तो मोहन का जग समझे मैं बौराना
- छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया झंझट बड़े अपार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम को अपना बनाकर देखलो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आया जनम दिन आया भक्तो का मन हर्षाया श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में संजय मित्तल भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा श्याम पे भरोसा किए जा तू भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ कान्हा तेरे दर्शन को तरस गए मेरे नैना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खातिर करले नई गुजरिया रसिया ठाड़ौ तेरे द्वार कृष्ण भजन लिरिक्स
Pingback: हे गिरधारी कृष्ण मुरारी नैया करदो पार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स - Fb-site.com
Pingback: Krishna Bhajan Lyrics Fonts Hindi - Fb-site.com