हनुमान भजन मेरे राम दुलारे बजरंगी तेरा डंका जग में बाज रहा लिरिक्स
Singer – Amarjeet Yadav
तर्ज – दुनिया में देव हजारों है।
मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
तुम सबके संकट हरते हो,
और इच्छा पूरी करते हो,
जो खाली दर पे आता है,
तुम झोली उसकी भरते हो,
हो लाल लंगोटे वाले तुम,
और काँधे पे गदा है साज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
राम दुवारे तुम रखवारे,
दुनिया तुमको कहती है,
जिस घर में तेरी ज्योत जले,
खुशियाँ उस घर में रहती है,
शंकर के तुम अवतारी हो,
और माथे पे मुकुट विराज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।
- शिरडी के रहने वाले कहते है तुझको साँई भजन लिरिक्स
- मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे भजन लिरिक्स
- मेरी लगी साईं संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भजन लिरिक्स
- रोज थोड़ा थोड़ा साईं का भजन करले साईं बाबा भजन लिरिक्स
- नीम की ठंडी छाव में बैठे मेरे साई भजन लिरिक्स