collection of TV Serial songs lyrics.
Mere Maula Song Lyrics Description From- Razia Sultan
Lyrics Title: Mere Maula
Serial: Razia Sultan
TV Channel: &TV
Lyrics: NA
Music: NA
Singer: NA
मेरे मौला Mere Maula Song Lyrics In Hindi:
दुआ में जब मैं हाथ उठाओ
देखूँ तुझे लकीरों में
सजदे में तेरी राह बिछाउ
आ बस जा तक़्दीरों में
नज़र जो मिली है नज़र से खुदाया
हुआ पाक मैं तो असर से खुदाया
नज़र जो मिली है नज़र से खुदाया
हुआ पाक मैं तो असर से खुदाया
मसहूर तेरी इनायत के रुतबे
मेरी रूह है तेरे सजदे में झुकती
दुआ तुहि खुदा तुहि
मज़ा तुहि सजा तुहि
जहा देखे मेरी आँखे
वहा तुहि वहा तुहि
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
आगाज़ लिखा अन्जाम लिखा
मैंने साँसों पे तेरा नाम लिखा
मेरी अर्ज़ी तू खुदगर्ज़ी तू
मेरी ख्वाहिश तू मेरी मर्ज़ी तू
मेरी अर्ज़ी तू खुदगर्ज़ी तू
मेरी ख्वाहिश तू मेरी मर्ज़ी तू
मसहूर तेरी इनायत के रुतबे
नज़रे करम अब मुझपे भी कर दे
दुआ तुहि खुदा तुहि
मज़ा तुहि सजा तुहि
जहा देखे मेरी आँखे
वहा तुहि वहा तुहि
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
दिल मेरा नमाज़ी है तेरा
मैं तेरा हुआ तू हो मेरा
बिन तेरे अधूरा सा मैं हूँ
आ मुझको मुकम्बल कर दे तू
बिन तेरे अधूरा सा मैं हूँ
आ मुझको मुकम्बल कर दे तू
मसहूर तेरी इनायत के रुतबे
नज़रे करम अब मुझपे भी कर दे
दुआ तुहि खुदा तुहि
मज़ा तुहि सजा तुहि
जहा देखे मेरी आँखे
वहा तुहि वहा तुहि
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
तू प्यास मेरी तू दरिया हो
मेरे सुकून का जरिया हो
मेरी रूह में साया तेरा हो
तेरे साथ मुक़द्दर मेरा हो
मेरी रूह में साया तेरा हो
तेरे साथ मुक़द्दर मेरा हो
मसहूर तेरी इनायत के रुतबे
नज़रे करम अब मुझपे भी कर दे
दुआ तुहि खुदा तुहि
मज़ा तुहि सजा तुहि
जहा देखे मेरी आँखे
वहा तुहि वहा तुहि
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
मेरे मौला मेरे मौला
Other TV Seria Lyrics: