Mere Mehboob Mere Sanam Song Lyrics Description From Movies- Duplicate
Lyrics Title: Mere Mehboob Mere Sanam
Movies: Duplicate
Singers: Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
मेरे महबूब मेरे सनम Mere Mehboob Mere Sanam Song Lyrics In Hindi:
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
आँखों में जो नर्मी है
पहले तो नहीं थी
साँसों में जो गर्मी है
पहले तो नहीं थी
पहले तो न यूँ छाईं थीं
ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो न यूँ छाईं थीं
ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो न यूँ महकी थीं
आंचल की हवाएं
पहले तो नहीं आती थीं
तुमको ये अदाएं
आज कितने हसीं हैं सितम
शुक्रिया मेहरबानी करम
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
तुम पर मेरे प्यार का जादू पहले तो नहीं था
दिल जैसा है बेकाबू पहले तो नहीं था
पहले तो नहीं होती थीं
यूं प्यार की बातें
पहले तो नहीं होती थीं
यूं प्यार की बातें
हैरान हूँ मैं सुनके
सरकार की बातें
इकरार की बातें हों
या इनकार की बातें
बात छेड़ी तो है कम से कम
शुक्रिया मेहरबानी करम
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम
Duplicate Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mere Mehboob Mere Sanam: