मेरे मन में बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम
मेरे मन को तो भाया बाबा श्याम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
दुनिया के खेल निराले है
नहीं मिलते यहाँ किनारे है
मेरी नैया का माझी बाबा श्याम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
जब जब दुनिया से हारा
तब तब तुमको ही पुकारा
तूने गिरते हुए को लिया थाम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
कहते हारे का सहारा
तू तो सबका पालनहारा
हम सब प्रेमियों की तू ही तो पहचान है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
तेरी ज्योत मैं जलाऊं
तुझको नित नित शीश नमाऊं
बाबा श्रष्टिका ये जीवन तेरे नाम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
मेरे मन में बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम
मेरे मन को तो भाया बाबा श्याम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन मे बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- श्याम इतना बता दो जरा तुम मुझे भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- मुख से बोल दे सांवरिया तन्ने कुण सजायो रे घनश्याम भजन लिरिक्स
- तूने दिया जो प्यार कही और ना मिला भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- खाटू में हो मेरा अगला जनम भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- तूने मुझको इतना दिया कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया घनश्याम भजन लिरिक्स
- ओ मेरे बालेपन के यार सुदामा कैसे आए भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- बसो हमारे मन मंदिर में सांवरिया सरकार भजन घनश्याम भजन लिरिक्स