दुर्गा माँ भजन मेरे मन में बस गई रे मैया जी तेरी सुरतिया भजन लिरिक्स
गायक – प. राम अवतार शर्मा।
मेरे मन में बस गई रे,
मैया जी तेरी सुरतिया,
सुरतिया सुरतिया तेरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
लाल चुनरिया लगती प्यारी,
सुन्दर है मुस्कान तुम्हारी,
मोहे प्यारी लगती है,
भवानी तेरी मूरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
कजरारे तेरे नैना कारे,
मन को लागे प्यारे प्यारे,
मेरी सुधबुध हर ले गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
सुन पुकार माँ दौड़ी आवे,
निज भक्तो की लाज बचावे,
मेरो दुख हर ले गई रे,
मैया जी तेरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
शेर की मैया जी करती सवारी,
हाथ रखे त्रिशूल कटारी,
मोपे जादू सो कर गई रे,
मैया जी तेरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
मेरे मन में बस गई रे,
मैया जी तेरी सुरतिया,
सुरतिया सुरतिया तेरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई री,
मैया जी तेरी सुरतिया।।
- मैया का मंदिर सुहाना लगता है भजन लिरिक्स
- करता वो याद तुझे जिस पर तू मेहरबान हुई
- आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स
- मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ माता भजन लिरिक्स