जैन भजन मेरे मन में आकर बस जाओ महावीर प्रभु जी भजन लिरिक्स
Singer – Dr. Rajeev Jain
मेरे मन में आकर बस जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी,
मुझे सत्य की राह दिखा जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी।।
माना मैं पापी हूँ,
मैंने लाखों पाप किये,
पर तु तो दयालु है,
तूने सारे माफ किये,
इस सारी दुनिया में,
तेरे ही चर्चे है,
उन्हें सुनकर आया हूँ,
मन में संताप लिए,
मेरी बगड़ी आज बना जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी।।
जग सारा देख लिया,
पर समझ न आता है,
जिसे मन अपना समझे,
वही छोड़ के जाता है,
कर्मों का खेल यहां,
बड़ा अज़ब निराला है,
जो जोड़े खोता है,
जो छोड़े पाता है,
मुझे निश्चल हृदय बना जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी।।
मेरे मन में आकर बस जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी,
मुझे सत्य की राह दिखा जाओ,
महावीर प्रभु जी,
महावीर प्रभु जी।।
- प्रभु तुमको वंदन मैं करता हूँ अर्पण ये जीवन मेरा लिरिक्स
- मन मंदिर में बसा रखी है गुरु तस्वीर सलोनी जैन भजन
- देवनंदी गुरुदेव जय हो आचार्य प्रवर जैन भजन लिरिक्स
- दीक्षा दिवस हम सब गुरुवर का मिलके आज मनाये लिरिक्स