मेरे भोले शंकर,
तू ही सत्य तू ही शिवम,
तू ही सुन्दरम,
हो मेरे भोलें शंकर।।
तेरे दर के बाबा,
हम है भिखारी,
सब कुछ पाया पर ये,
मन है दुखारी,
तू ही एक साँचा जग में,
झूठी दुनिया सारी,
हो मेरे भोलें शंकर।।
तेरी माया का किसी ने,
पार न पाया,
कण कण में बाबा,
तू ही समाया,
छोड़ दुनिया सारी,
तेरे दर पे में आया,
हो मेरे भोलें शंकर।।
बैजनाथ बनकर के,
आगर में आया,
मालवा की धरती को,
स्वर्ग तूने बनाया,
जय हो भोलेनाथ तेरी,
जय हो बैजनाथ जी,
हो मेरे भोलें शंकर।।
मेरे भोले शंकर,
तू ही सत्य तू ही शिवम,
तू ही सुन्दरम,
हो मेरे भोलें शंकर।।
- तेरी वंदना करे हम गणेश गजरूप तेरा प्यारा लगे लिरिक्स
- मुकुट सिर स्वर्ण का मेरे गजानंद का भजन लिरिक्स
- हे गौरा के लाल मेरी सुनिए तेरा भक्त खड़ा तेरे द्वार है लिरिक्स
- गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स