collection of Punjabi songs lyrics.
Mere Bhai Log Song Lyrics Description From Album- Karma
Lyrics Title: Mere Bhai Log
Singers: Karma
Lyrics: Karma
Music: Ali Armaan Zainvi
Music Company: Kalamkaar.
मेरे भाई लोग Mere Bhai Log Song Lyrics In Hindi:
मुझको अपनी ज़िन्दगी से प्यार मैं चलु 40 30 पे
पैसे जो कमाये मैंने वो पैसे मेरी फीस के
यार उसके आये मैं अकेला था वो 30 थे
मैंने हाथ चलाये फिर खिंच के
दिया आँखें मिच के
ज़िन्दगी चलरी कोई मुश्किल पहेली सी
लड़ाई की सारी वजह उसकी वो सहेली थी
ब्रेकअप के बाद दोस्ती अच्छे बुरे लोगों से
पॉवरपूफ गर्ल्स से मोजो जोजो से
जो जो थे साथ में अभी भी वही भाई लोग
क्या हाल ऐ बोलते बोलते नै ही यो
अच्छे बुरे टाइम में पीछे हटने को राजी नहीं
यारी के मामले में कोई सौदे बाज़ी नहीं
यारी के मामले में सबसे आगे सारे सब
मेरे गाने मुझसे पहले मेरे से अच्छा गा रे
मेरे भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास हैं
भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास
मेरे भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास हैं
यो ! यो!
लगा के नंबर यह जीते हैं
दम भर के पीते हैं
खण्डार के पीछे हैं अंदर भी खींचे हैं
यार दोस्त मेरे जो सेतेम्बर से पीछे हैं
लड़की की, लड़की की सहेलियां भी भड़की हैं
कड़की है जेब में पर घूमें बनके राजा सब
तू आरा है नि आ रा बाबा आजा
अब यार ले ब्रो थोड़ा मार ले ब्रो
वो गाडी से पटेली एक कार ले ब्रो
वैसे कार तो बेकार है तू थार ले ब्रो
एक काम कर, हार्ले ले ब्रो
राय देते बोले तुम हमसे बाद में आया बेटे
ज्यादा हल्ला गुल्ला हो तो चुप चाप चिपकाये देते
एक थाली से चार लोग खा रे अब
मेरे गाने मुझसे पहले मुझसे से अच्छा गा रे
मेरे भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास हैं
भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास
मेरे भाई लोग के डायलाग बहुत ख़ास हैं
यो ! यो!
खर्चा बस छू तो गाली दे दिल का लगाव बस फरनाली से
सब बेनक़ाब है यारी में सारे जनाब सरकारी हैं
सब भरी है ज़माने के खिलाफ वो चक्कर ज़ारी है
यूँ हो री तयारी है की आने वाली बारी है
छोटे घर के लड़के घर में लड़के सबसे लड़ झगड़ के
अड्ड्के धर पकड़ के बढ़ते सबसे ना पे लड़के
मरके फटके पड़ते पड़ते कुछ नी भर के परचि ला
पकड़ के लड़के जो भी तुझसे बोले ज़्यादा फड़के क्या
I rap for the best, cause all the best
**** what’s you said
कपडे गाडी सब उठा ली पर सारे
Xl size जब आये मेरे सामने
हरकत ना कर मेरा जहाँ मन मैंने लिखा वहां पर
मैंने पोथी बात पता नि पता माने
कर्मा! देहरादून का मेरा खून!
ख़ास हैं, ख़ास हैं
ख़ास हैं, ख़ास हैं
ख़ास हैं, ख़ास हैं
ख़ास हैं, ख़ास हैं
अली भाई के संगीत पे!
Other Song Lyrics
Official Music Video of Mere Bhai Log: