मेरे बाँके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है,
मेरे बाँके बिहारी साँवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।।
आँख वालों ने तुमको है देखा,
कान वालों ने तुमको सुना है,
तेरा दर्शन उसी को हुआ है,
जिसकी आँखों पे पर्दा नहीं है,
मेरे बाँके बिहारी साँवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।।
लोग पीते है पी पी के गिरते,
हम भी पीते है गिरते नहीं है,
हम तो पीते है सत्संग का प्याला,
यह अंगूरी पानी नहीं है,
मेरे बाँके बिहारी साँवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।।
ये नशा जल्दी चढ़ता नहीं है,
चढ़ जाये उतरता नहीं है,
लोग जीते है दुनिया के डर से,
हमे दुनिया का कोई डर नहीं है,
मेरे बाँके बिहारी साँवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।।
मेरे बाँके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है,
मेरे बाँके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मेरे बाँके बिहारी सांवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुन्दर अब तो हम आशिक़ तुम्हारे बन गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे श्याम सुंदर सुघर चाहियेगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- उलझन में भी ओ बाबा संतोष कर रहे है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- घनश्याम म्हारे हिवड़े में रम जाओ प्यारा श्याम कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब जब तुझे पुकारूँ श्याम तू दौड़ा आता है कृष्ण भजन लिरिक्स
- चढ़ गई नाम खुमारी मैनू भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कइयाँ सरसी श्याम थारी नाराजी ना भावे जी कृष्ण भजन लिरिक्स
- बालम काना में गूंजे है म्हारे हेलो श्याम को भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागण का महीना आ गया चालो रे खाटू चालो Holi bhajan lyrics
- होली खेलन आवे बिरज रसिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स Holi bhajans song lyrics
- krishna bhajan lyrics
- मेरा मन जाए जहाँ रूप वहाँ तेरा हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
Pingback: फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स - Fb-site.com
Pingback: Krishna Bhajan Lyrics In Hindi - Fb-site.com